Main Slideउत्तराखंडराजनीति
उत्तराखंड में आज विधानसभा सत्र का पहला दिन
उत्तराखंड में आज विधानसभा सत्र का पहला दिन है। ऐसे आसार लगाए जा रहें हैं कि आज का विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। आज सदन में विपक्ष ने कई मुद्दे उठाए गये हैं। आज के सत्र में महंगाई, चारधाम श्राइन बोर्ड, बेरोजगारी, गैरसैंण जैसे कई मुद्दों पर हंगामा होना मुमकिन है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क से सदन तक विपक्ष सरकार की घेराबंदी करेगा। आपको बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत की हो चुकी है। सदन के पटल पर आज चार अध्यादेश रखें गये हैं। ये इस प्रकार हैं-
- उत्तराखंड मंत्री (वेतन भत्ता और प्रकीर्ण उपबन्ध ) संशोधन विधेयक 2019
- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक
- उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश लोक सेवा शारीरिक रूप से विकलांग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के
- आश्रितों और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम 1993 संशोधन विधेयक
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद संशोधन विधेयक 2019 सदन के पटल पर रखे जाएंगे।