उत्तराखंड की डाक्यूमेंट्री ‘कोटीबनाल’ को नवाज़ा गया बेस्ट फिल्म अवार्ड से
एशिया के सबसे बड़े ग्रीन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में उत्तराखंड की डाक्यूमेंट्री ‘कोटीबनाल’ को “सेलिब्रेटिंग हिमालयाज” कैटेगरी में बेस्ट फिल्म अवार्ड से नवाज़ा गया है।
शनिवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें चम्पावत जिले के श्रीनिवास ओली को ये अवार्ड दिया गया है। डाक्यूमेंट्री उत्तराखंड के परम्परागत भूकंपरोधी भवनों पर केंद्रित की गयी है।
सीएमएस वातावरण इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन नई दिल्ली के अंबेडकर भवन में 27 से 30 नवंबर तक हुआ था। देश के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सहयोग द्वारा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ।
फेस्टिवल के लिए 1020 फिल्मों के आवेदन किये गये थे, इनमें 77 चुनी हुई फिल्में समारोह में दिखाई गई। सेलिब्रेटिंग हिमालयाज़ कैटेगरी में ‘कोटीबनाल’ बेस्ट फिल्म के रूप में चुनी गयी। उन्हें प्रमाण-पत्र, ट्रॉफी के साथ एक लाख का नकद पुरस्कार भी दिया।