उत्तराखंड: गैरसैंण पर राजनीतिक उथल पुथल जारी
गैरसैंण में विधानसभा सत्र ना करवाने को लेकर अब पूर्व मुख्य मंत्री हरदा ने ऐलान किया है कि चार दिसंबर को जब कड़कड़ाती ठंड में देहरादून में विधानसभा सत्र चल रहा होगा, तब वे गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ली फिरकी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के गैरसैंण में उपवास पर बैठने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिरकी लेते हुए कहा है कि हरीश रावत को जनता ने फ्री कर रखा है इसलिए वह यह उपवास कर सकते हैं। जनता ने फ्री करने का तात्पर्य अभी तक जहां से भी उन्होंने चुनाव लड़ा है वह चुनाव हारे हैं इसलिए उनके पास कोई काम नहीं है तो वह यह उपवास कर रहे हैं।
ठंड सहना भी एक अनिवार्य योग्यता
कोई कुछ भी कहे लेकिन क्या सच में विधायकों को ठंड लगने की वजह गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं कराया जा रहा है ऐसे में क्या होगा तब, अगर कांग्रेस गैरसैंण को स्थाई राजधानी ही घोषित कर दे। तब तो विधायकी के लिए ठंड सहना भी एक अनिवार्य योग्यता हो जायेगी।