महाराष्ट्र के 18वें सीएम बने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरूवार शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यापल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सीएम पद की शपथ लेते ही उद्धव ठाकरे ने इतिहास रच दिया। बता दें कि ठाकरे परिवार से उद्धव पहले ऐसे नेता हैं जो सरकार में शामिल हुए हैं।
उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। शिवसेना के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के छगन भुजवल ने शपथ ली। भुजवल येवला से विधायक चुने गए हैं। इसके बाद एनसीपी के जयंत पाटिल ने पद व गोपनियता की शपथ ली।
इसके बाद कांग्रेस के नेता बाला साहब थोराट ने मंत्री पद की शपथ ली। थोराट महाराष्ट्र कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं।
थोराट 8वीं बार विधानसभा चुनाव जीतकर आए हैं। इसके बाद कांग्रेस के नेता नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली। नितिन राउत इससे पहले दो बार मंत्री पद संभाल चुके हैं।