नेशनल कार्बेट पार्क सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। कार्बेट पार्क में वैसे तो सभी प्रकार के जीवों की प्रजाति दिखाई देती है, लेकिन इसे खास तरीके से टाइगर के लिए जानते हैं।
यहां पर पूरी दुनिया से लोग टाइगर को देखने आते हैं। अभी तक यहां पर एक भी गैंडा नहीं था। उत्तराखंड सरकार ने अब यहां पर बाहर से 10 गैंडे लाने का फैसला किया है, जिनकी 4 करोड़ रुपए तक होंगे।
उत्तराखंड सचिवालय में मंगलवार को राज्य वन्य जीव परिषद की बैठक हुई थी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बैठक के अध्यक्ष थे। सरकार यह फैसला कर पर्यटकों की संख्या को बढ़ाना चाहती है।
मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि वह इसके लिए बहुत खुश हैं और धीरे- धीरे इनकी संख्या को बढ़ाएंगे और इसको चार महीने में पूरा कर लेंगे। आपको बता दें कि यह गैंडे असम और पश्चिम बंगाल से लाये जाएंगे।
एक सर्वे के अनुसार कार्बेट में टाइगरों की संख्या बढ़ी है। अब सरकार यहां गैंडों की भी संख्या भी बढ़ाएगी, जिससे यहां लोगों की रुचि और बढ़ सके, क्योंकि इससे पहले कार्बेट पार्क में गैंडों की संख्या शून्य है।