‘उद्धव ठाकरे 5 साल के लिए बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री’, अजित पवार ने दिया इस्तीफा
मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान में नया मोड़ आ गया है। बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कुछ ही देर बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है।
अजित पवार के इस्तीफे के बाद संजय राउत का बयान आया है। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि इन पांच साल में कोई रोटेशनल सीएम नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक पवार के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस भी इस्तीफा दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करीब 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेेंस कर इस्तीफे का एलान कर सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF सब्सक्राइबर्स को किया सावधान, हो सकता है ये खतरा