वॉट्सऐप ने देश की 500 स्टार्टअप कंपनियों को फेसबुक पर 500 डॉलर (लगभग 35,840रुपए) तक के विज्ञापन की फ्री में सुविधा देने की बात कही है। इस तरह फेसबुक के मालिकाना हक़ वाली कम्पनी वॉट्सऐप घरेलू स्टार्टअप कंपनियों को उनका बिज़नस बढ़ाने में उनकी हेल्प करेगी।
‘फेसबुक ऐड क्रेडिट’
- कंपनी द्वारा ये बयान दिया गया है कि वह उन 500 स्टार्टअप कंपनियों को जिनको उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) से मान्यता प्राप्त है।
- उनको यह सुविधा ‘फेसबुक ऐड क्रेडिट’ के तौर पर मुहैया करायी जाएगी।
- ये कंपनियां अपने बिज़नस को आगे बढ़ाने के लिए फेसबुक पर वॉट्सऐप से जुड़े विज्ञापन करने में इसका प्रयोग कर सकेंगी।
- इन विज्ञापन पर एक क्लिक करते ही ग्राहक कंपनियों से सीधे वॉट्सऐप चैट पर संपर्क कर सकेगें।
स्टार्टअप इंडिया-वॉट्सऐप ग्रैंड चैलेंज
- इससे पहले वॉट्सऐप ने ‘स्टार्टअप इंडिया-वॉट्सऐप ग्रैंड चैलेंज’ की शुरुआत की थी।
- इसमें वॉट्सऐप ने ‘भारतीय बाजार के हिसाब से सामाजिक-आर्थिक समाधान पेश करने वाले पांच उद्यमियों को 50-50 हजार डॉलर (लगभग 35 लाख रुपए) की अनुदान राशि दी थी।
- वॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस का कहना है कि स्टार्टअप और छोटा बिज़नस करने वाली कंपनियां इस देश के लोगों की लाइफलाइन हैं और इसके साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था के शक्तिशाली संचालक हैं।
पहले आओ, पहले पाओ की नीति
- भारतीय उद्यमी सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने में हमेशा से ही तत्पर रहें हैं।
- वॉट्सऐप के द्वारा हम उनकी मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
- उन्होंने ये भी कहा है कि इस पहल से स्टार्टअप कंपनियों को यह सुविधा पहले आओ, पहले पाओ की नीति के आधार पर दी जाएगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF सब्सक्राइबर्स को किया सावधान, हो सकता है ये खतरा