बद्रीनाथ से लौट रहे थे 13 श्रद्धालु, हनुमान चट्टी के पास हुआ भयंकर सड़क हादसा
बद्रीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हनुमान चट्टी के पास सड़क से नीचे झोपड़ी के ऊपर गिरा। गनीमत यह रही कि हादसा के वक्त दिन में झोपड़ी में कोई भी मौजूद नहीं था ।
भगवान बद्रीविशाल के कपाट बंद हो रहे हैं, हरिद्वार नंबर का टेंपो ट्रैवलर जिसका नंबर UK08TA 0265. जिसमें 13 श्रद्धालु सवार थे बद्रीनाथ के दर्शन करके लौट रहे थे तीव्र गति के कारण मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराकर सड़क के नीचे झोपड़ी पर गिर गया, गनीमत यह रही मोड़ के पास पेड़ होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहन पेड़ से टकराकर थोड़ा रुक गया और फिर झोपड़ी के ऊपर गिर गया।
अगर सड़क के किनारे पेड़ नहीं होता तो यह हादसा बड़ा हो सकता था हादसे के दौरान वाहन में 13 श्रद्धालु सवार थे। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं । एक महिला ज्यादा घायल बताई जा रही है घटना के बाद से ही मौके पर बद्रीनाथ के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु जुट गए, जिनके द्वारा घायलों को रेस्क्यू किया गया।
घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।