उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

होमस्टे, एग्रो प्रोसेसिंग व कान्ट्रेक्ट फार्मिंग, डेयरी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी देगी त्रिवेंद्र सरकार

उत्तराखंड में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में निवेशकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सदस्यों ने उत्तराखण्ड में विशेष रूप से होमस्टे, एग्रो प्रोसेसिंग व कान्ट्रेक्ट फार्मिंग, डेयरी के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक नीतिगत निर्णय लिए हैं। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य में कृषि, उद्यानिकी, पर्यटन व अन्य सेवा क्षेत्र में निवेश आए जिससे यहां के युवाओं के लिए अधिक से अधिक से रोजगार के अवसर उत्पन्न हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश के अनुकूल माहौल है। यहां प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम है। यहां दक्ष मानव संसाधन है और कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति है। उन्होंने कहा कि राज्य हित में निवेशकों को जो भी सम्भव होगा, सहयोग दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमण्डल ने इससे पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित बैठक में शासन के उच्च अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close