मनोरंजनMain Slideखेल

इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर अमिताभ बच्चन ने पूछा केबीसी में ये सवाल

लखनऊ का इकाना क्रिकेट स्टेडियम अपनी खूबसूरती और हाई क्लास सुविधाओं की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी कई स्टेडियमों को काफी पीछे छोड़ चुका है। यही वजह है दुनियाभर में इस स्टेडियम की चर्चा होती है।

इकाना

हाल ही में सोनी टीवी पर प्रसारित मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस स्टेडियम से जुड़ा सवाल पूछा गया जिसके बाद शो देखने वाले लोगों में इस इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बारे में जानने की उत्सुक्ता बढ़ गई।

इकाना

विक्रांत गुप्ता ने दिया जवाब 

शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने झारखंड के रहने वाले चंदन कुमार से पूछा कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम किस शहर में स्थित है? चंदन को इस सवाल का जवाब नहीं पता था लेकिन उनके पास लाइफलाइन बची थी।

इकाना

लाइफलाइन का सहारा लेते हुए उन्होंने एक्सपर्ट एडवाइज ली। जिसके बाद एक्सपर्ट पैनल में बैठे वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने उन्हें सही जवाब लखनऊ बताया।

इकाना

लखनऊ की पहचान बना चुका है इकाना क्रिकेट स्टेडियम

  • लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है लेकिन अब इकाना क्रिकेट स्टेडियम उत्तर प्रदेश की राजधानी की नई पहचान बन चुका है।

इकाना

  • इकना स्टेडियम अपनी हाइ क्लास इंफ्रास्ट्रचर की वजह से दर्शको का दिल जीतने में कामयाब रहा है।

इकाना

  • काफी बड़ी संख्या में लोग इकाना में मैचों का लुफ्त उठाने आ रहे हैं।

इकाना

  • इकाना क्रिकेट स्टेडियम फिलहाल अफ़ग़ानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी कर रहा है।

इकाना

  • दोनों टीमों के बीच यहां अब तक 3 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जबकि टी-20 सीरीज जारी है।

इकाना

  • वहीं दोनों टीमों को इसी स्टेडियम में एक टेस्ट मैच भी खेलना है।

क्यों है इकाना स्टेडियम इतना खास

  • इस स्टेडियम में 9 पिच हैं।
  • इममें से 5 पिचों को महाराष्ट्र की लाल मिट्टी से बनाया गया है जबकि बाकि के चार पिचों को कटक की काली मिट्टी से तैयार किया गया है।

इकाना

  • इस स्टेडियम की क्षमता 50 हजार की है। यहां 50 हजार लोग एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

इकाना

  • स्टेडियम में 6 फ्लड लाइट्स लगाई गई हैं, फ्लड लाइट में जड़े 560 बल्ब मैदान में रोशनी की कमी महसूस नहीं होने देते।
  • स्टेडियम में एक हजार कार पार्किंग और लगभग पांच हजार टू-वीलर पार्किंग की व्यवस्था है।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close