भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 मैच आज, गेंदबाज़ी में सुधार लाना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार 10 नवंबर को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि उसके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे। टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे।
बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। लेकिन भारत ने दूसरे मैच में शानदार पलटवार करते हुए राजकोट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
अब भारत बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।