मनोरंजनMain Slide

‘Terminator: Dark Fate’: अरनॉल्ड, लिंडा और जेम्स कैमरून की धमाकेदार तिकड़ी ने मचाया धमाल

हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेचाइजी टर्मिनेटर सीरीज की छठी फिल्म ‘टर्मिनेटरः डार्क फेट के साथ अरनॉल्ड श्वार्जनेगर लिंडा हैमिल्टन और जेम्स कैमरून के डेडली कॉम्बिनेशन ने बड़े परदे पर वापसी की है।

धमाकेदार एक्शन और अरनॉल्ड तथा लिंडा की जुगलबंदी

लिंडा, अरनॉल्ड जेम्स कैमरून की धमाकेदार तिकड़ी को ‘टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे में देखा गया था जो 1991 में आई। अबकी बार टर्मिनेटर सीरीज की इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन है और अरनॉल्ड तथा लिंडा की जुगलबंदी ने तो सबका दिल जीत लिया है। वहीँ दूसरी तरफ मैकिंजे डेविस का एक्शन और एक्टिंग दोनों ही बेहद शानदार है।

टर्मिनेटरः डार्क फेट की कहानी है कुछ इस तरह

‘टर्मिनेटरः डार्क फेट डैनी की कहानी है,  जो भविष्य की नेता है। उसकी रक्षा करने के लिए भविष्य से ग्रेस यानि कि मैकिंजे डेविस उसे बचाने के लिए एंट्री मारती है तो बहुत ही भयानक टर्मिनेटर उसके खात्मे के लिए आता है। एक ओर ग्रेस को जहां बतौर सुपर ह्यूमन तैयार किया गया है, वहीं दूसरी तरफ भविष्य से आया रोबोट यानि की टर्मिनेटर बेहद ही मोर्डेन और भयानक नज़र आ रहा है। डैनी को बचाने के लिए एंट्री मारती हैं सारा कॉनर यानि की लिंडा हैमिल्टन। डैनी की रक्षा के लिए सारा और ग्रेस मिलते हैं कार्ल से। कार्ल अरनॉल्ड वह हैं जिन्होंने सारा कॉनर के बेटे जॉन कॉनर का मर्डर किया है।

तीनों की जोड़ी ने फिल्म में मचाया धमाल

‘टर्मिनेटरः डार्क फेट में एक्टिंग की बात की जाए तो लिंडा और अरनॉल्ड तो श्रेष्ठ हैं ही, इनके साथ मैकिंजे डेविस ने भी धमाल मचा दिया है। इस तरह इन तीनों की जोड़ी ने फिल्म में जान डालने के काम किया है। ‘टर्मिनेटरः डार्क फेट’ की कहानी सामान्य होने के साथ ही फिल्म का VFX और एक्शन बहुत मस्त है। ऐसे में टर्मिनेटर और एक्शन फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए ‘टर्मिनेटरः डार्क फेट’ एकदम परफेक्ट मसाला मूवी है।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close