बीजेपी सांसद का दावा, संपर्क में हैं 45 विधायक
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर टकरार बढ़ती चली जा रही है।
इस बीच बीजेपी सांसद संजय काकडे ने बड़ा दावा किया है। काकड़े का कहना है कि शिवसेना के करीब 45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं, जो उनके साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि शिवसेना के 56 में से 45 विधायक भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहते हैं, वह लगातार कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सरकार में उन्हें भी शामिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि शिवसेना के अब्दुल सत्तार विपक्ष में बैठने की बात कर रहे हैं, वो पहले कांग्रेस में थे इसलिए उन्हें ये आदत है। आज के समय में शिवसेना के सभी मंत्रियों को सत्ता में रहने की आदत है। ये तय है कि देवेंद्र फडणवीस ही CM होंगे. उन्होंने कहा कि इस बात पर उद्धव ठाकरे भी सहमत होंगे।