हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत, बहुमत से पिछड़ती जा रही बीजेपी
हरियाणा विधानसभा में बहुमत के आंकड़े से छह सीट कम 40 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है। राज्य में हुए चुनावों की मतगणना गरुवार को जारी है।
वहीं, महाराष्ट्र की बात करें, तो पार्टी सहयोगी शिवसेना के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी। हरियाणा में 86 सीटों के लिए उपलब्ध नवीनतम रुझानों से पता चला है कि कांग्रेस 25 सीटों पर, जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) 11 सीटों पर और इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो ) 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
चुनाव आयोग के रूझानों में संकेत मिलता है कि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 सीटें जीती थी।
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान हुआ था। रूझानों में भाजपा 97 निर्वाचन क्षेत्रों में जबकि शिवसेना 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
विपक्षी खेमे में राष्ट्रवादी कांग्रस पार्टी (एनसीपी) 52 सीटों पर, उसकी सहयोगी कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है। निर्दलीय 15 निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है।