रावण अपने जीवन के ये बड़े सपने पूरे करना चाहता था, पर ऐसा नहीं हो सका
अपने जीवन में रावण कई काम पूरा करना चाहता था, लेकिन उसकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी और वो प्रभु श्री राम द्वारा मारा गया। आइए जानते हैं कि वो कौन से काम थे, जिन्हें रावण अपने जीवन में पूरा करना चहता था।
रावण को सोने की चीजें बेहद पसंद थी। इसलिए वो सोने में सुगंध भरना चाहता था, ताकि सोने की सुगंध वो आसानी से पहचान सके और वो उसे आसानी से पा सके।
देखें दशहरे पर ये खास खबर –
रावण चाहता था कि लोग भगवान राम की पूजा करना बंद कर दें और उसकी पूजा करें। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
रावण समुद्र के पानी को मीठा करना चाहता था, जिससे पीने के पानी का आभाव न हो, लेकिन यह समस्या खत्म नहीं हो सकी।
रावण खून के लाल रंग को सफेद करना चाहता था, ताकि लोग रक्त को देखकर डरे नहीं, पर वो ऐसा नहीं कर पाया।
रावण का धरती से स्वर्ग तक एक विशाल सीढ़ी बनाना चाहता था, जिससे उस सीढ़ी से चढ़कर लोग धरती से स्वर्ग की सैर कर पाते। उसने सीढ़ी का निर्माण भी शुरू करवा दिया था, लेकिन बीच में राम जी ने उसका वध कर दिया और उसका ये सपना अधूरा ही रह गया।
रावण शराब से आने वाली गंध को खत्म करना चाहता था, ताकि लोग शराब आसानी से पी सकें पर ऐसा नहीं हो सका।