राष्ट्रीयMain Slideव्यापार
तेल कंपनियां लेने वाली है बड़ा फैसला, 02 सिलेंडर रखने वाले हो जाएं सावधान
कुछ दिनों पहले सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी पर ड्रोन हमला हुआ था, जिसके बाद से कच्चे तेल की सप्लाई कम हो गयी। सप्लाई कम होने के कारण घरेलू तेल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस की राशनिंग कर सकती हैं।
एलपीजी गैस की कर सकती राशनिंग
- कम से कम वक्त में LPG गैस की कमी को दूर करने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड एलपीजी गैस की राशनिंग कर सकती हैं।
- LPG गैस की राशनिंग के हिसाब से उन कस्टमर्स को ही प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास केवल एक ही सिलेंडर है।
ये खबर भी देखें –
एक सिलेंडर रखने वाले कस्टमर्स को मिलेगी प्राथमिकता
- फिलहाल वर्तमान समय में LPG की कमी नहीं है, लेकिन कुछ दिन पहले हुए हमले के बाद सप्लाई में कमी दर्ज की गयी है।
- सरकारी कंपनियों द्वारा कस्टमर्स की मांग को पूरा किया जा रहा हैं।
- आपको बता दें, दो सिलेंडर रखने वालों की अपेक्षा एक सिलेंडर रखने वाले कस्टमर्स को ज्यादा प्राथमिकता देगी।
- एलपीजी वैकल्पिक सोर्स की योजना बना रहा है और इसकी पहली खेप एक हफ्ते में पहुंच जाएगी।
इस वजह गैस की सप्लाई पर काफी बुरा असर पड़ा
- 3 सितंबर को नवी मुंबई में एक सरकारी तेल और गैस कंपनी में आग लग गयी थी जिसके बाद घरेलू एलपीजी सप्लाई में कमी हो गयी थी।
- इस घटना के बाद सितंबर में सऊदी अरामको पर ड्रोन हमला हुआ जिससे कच्चे तेल और कुकिंग गैस की सप्लाई पर काफी बुरा असर पड़ा।
- बीतें कुछ महीनों मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स में एलपीजी की सप्लाई पर रोक लगा दी गयी।
फेस्टिव सीजन में एलपीजी सप्लाई में नही होगी कमी
- तेल मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि फेस्टिव सीजन में एलपीजी सप्लाई में कमी नहीं की जाएगी।
- कुकिंग गैस की नई खेप सही वक्त पर पहुंचा दी जाएगी।
- वर्तमान समय में महाराष्ट्र, कनार्टक, पंजाब और गोवा में सप्लाई में कमी दर्ज की गयी थी।
- एक सरकारी तेल कंपनी के एक अधिकरी ने बताया है कि एलपीजी की सप्लाई को पूरा करने के लिए एक टेंडर फ्लोट किया गया था, जिसपर अच्छा रिस्पॉन्स मिला।