जबरदस्त मांग बढ़ने वाली है इस प्रोडक्ट की, इस कारोबार से मुनाफा ही मुनाफा
जैसा कि आप सब जान गये हैं कि 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट पर पूरी तरह से बैन लगने वाला है। 2 अक्टूबर को मोदी सरकार प्लास्टिक से बने प्रोडक्टस के यूज पर बैन को लेकर एक अभियान शुरू करने वाली है। प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सरकार ये योजना बना रही है।
इस योजना से एक तरफ प्लास्टिक का बिज़नेस बंद हो जाएगा वहीं दूसरी और कई कारोबार बढ़ जाएँगे। एडी आप कोई नया कारोबार करने की योजना बना रहे हैं तो आपको ये बढ़िया विकल्प बताने जा रहे है।
ये रोचक खबर भी देखिए –
कम लागत में ज्यादा मुनाफा
कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जूट के बैग बनाने की यूनिट लगा सकते हो ये एक अच्छा विकल्प होगा। देश के कई राज्यों में प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है जिसके बाद जूट के बैग की मांग में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में कम लागत में आप जूट का बैग बनाने के कारोबार से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
जानिए कैसे शुरू करें जूट के बैग बनाने का यूनिट प्रोसेस
जानिए कितना करना होगा खर्च
- यदि आप एक जूट बैग मेकिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो आपको 5 सिलाई मशीन खरीदनी होंगी, जिनमें 2 हैवी ड्यूटी होंगीं।
- इन मशीनों पर करीबन 90 हजार रुपए का खर्च करना होगा।
- साथ ही आपको करीबन 1 लाख 4 हजार रुपये वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता होगी।
- वहीँ दुसरे खर्च , जिसमें फिक्सड असेट, ऑपरेटिंग खर्च लगेंगे आदि पर करीबन 58 हजार रुपये का खर्च करना होगा।
- इसका मतलब आपके प्रोजेक्ट की कैपिटल कॉस्ट करीबन 2.52 लाख रुपये होगी।
इतना लोन ले सकेंगे आप
- इस कैपिटल कॉस्ट के अनुसार ही आपको लोन दिया जाएगा।
- जिसमे एक महीने का रॉ मैटेरियल, एक महीने की सैलरी आदि भी होगी।
- इसका मतलब इस प्रोजेक्ट पर आपको 65 प्रतिशत मुद्रा लोन और 25 प्रतिशत ब्याज मुक्त लोन नेशनल सेंटर फॉर जूट डायवर्फिकेशन (NCFD) से लिया जा सकता हैं।
- बचे हुए 25 हजार रुपये का इंतजाम आपको करना होगा। इतने अमाउंट से आपका काम शुरू हो जाएगा।
इस तरह से यूनिट लगाकर इतना कर सकेंगे उत्पादन
- यदि आप इस तरह से यूनिट लगाते हैं तो 9 हजार शॉपिंग बैग, 6 हजार लेडीज बैग, 7500 स्कूल बैग, 9 हजार जेंट्स हैंड बैग, 6 हजार जूट बम्बू फोल्डर सालाना का उत्पादन कर सकते हैं।
रिपोर्ट – श्वेता वर्मा