निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, ये चीजें हो जाएंगी सस्ती
निर्मला सीतारमण के इस बड़े ऐलान से जॉब सेक्टर की रौनक वापस आ जाएगी और त्योहारी सीजन होने से पहले ही कंपनियां ज्यादा से ज्यादा लोगो को हायर कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में डिस्काउंट का बड़ा फैसला किया है।
कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 25.17 प्रतिशत करने से कंपनियों को तो फायदा होगा ही इस के साथ ही आम आदमी को भी फायदा हो सकता है। कन्ज्यूमर, रिटेल, इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन जैसे क्षेत्रों में मुनाफे वाली कंपनियां पहले से ज्यादा लोगो को काम पर रख सकती हैं, तो वहीँ संकट से गुजर रहीं ऑटो पार्ट्स कंपनियों को भी आराम मिलेगा।
देखें ये शानदार खबर –
कई प्रोडक्ट्स हो जाएंगे सस्ते
साल 2008-09 की मंदी के समय खर्च और कन्जंपशन को विकसित करने के लिए वित्तीय पैकेज दिया गया था पर इस बार का पैकेज पिछली बार के पैकेज से काफी हट के है। क्योंकि अब कंपनियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा और फायदा मिलने पर कंपनियां वस्तुओं के दाम घटाएंगी और बाज़ार में तेज़ी से मांग बढ़ने लगेगी।
निवेशकों को मिलेगा अधिक लाभांश
निर्मला सीतारमण के इस बड़े फैसले से कंपनियां अपने निवेशकों को अधिक लाभांश दे सकती हैं।
अब मिलेंगे नौकरी के ज्यादा मौके
पिछले कुछ महीनो से बाज़ार मंदी के दौर से गुजर रहा है।
खासकर ऑटो जैसे क्षेत्र दो दशक से ज्यादा वक्त में अब तक की सबसे बड़ी मंदी का सामना कर रहे हैं।
जिसके कारण कई बड़ी कंपनियों ने छंटनी की है।
अब कॉर्पोरेट टैक्स में डिस्काउंट देने से व्यापार तेजी से बढ़ेगा। व्यापर बढ़ने से नौकरियों की भी भरमार होगी।
रिपोर्ट – श्वेता वर्मा