व्यापार
नौकरी न होने पर भी कैसे ले सकते हैं आसानी से क्रेडिट कार्ड, जानिए
अगर आप नौकरी करते हैं तो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से दे देता है पर अगर आप नौकरी नहीं करते हैं तब आपको क्रेडिट कार्ड लेने में थोड़ी समस्या होती हैं। आप अपना क्रेडिट कार्ड बिना किसी प्रॉब्लम के कैसे ले सकते हैं हम आपको बताएँगे।
क्रेडिट कार्ड आज के समय में हर किसी के लिए फायदेमंद साबित होता है। नौकरीपेशा लोगो को क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है। क्योंकि क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले बैंक और कंपनियां व्यक्ति की आय को देखती हैं, जिसमें आपको सैलरी के दस्तावेज़ या आयकर रिटर्न के पेपर्स देने होते हैं। पर नौकरी न करने वालों को क्रेडिट कार्ड देना थोडा मुश्किल हो जाता है।
जानिए नौकरी न करने वाले लोग अपना क्रेडिट कार्ड कैसे पा सकते हैं-
स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड
- अगर आप नौकरीपेशा नहीं हैं लेकिन आपके बैंक खाते में नियमित रूपस से पैसे का आवागमन होता रहता है तो कुछ जरूरी पेपर्स देकर क्रेडिट कार्ड लिया जा सकता है।
- यह पैसा प्रफेशनल फीस या म्यूचुअल फंड से भी लिया सकता है।
- बैंक आवेदक की कर्ज लौटाने की क्षमता का विश्लेषण करने के बाद क्रेडिट कार्ड दे देती है।
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
- अगर आप नौकरीपेशा नहीं हैं तो क्रेडिट कार्ड लेने का एक और आप्शन है।
- फिक्स्ड डिपॉजिट के द्वारा भी बैंक क्रेडिट कार्ड दे सकते हैं।
- इन क्रेडिट कार्ड्स की सीमा FD के 80-90 फीसदी तक की क्रेडिट सीमा ही दी जाती है।
- जबकि रकम निकासी 100 फीसदी भी हो सकती है।
ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड्स
- अगर आप न ही नौकरीपेशा हैं और न ही कभी फिक्स्ड डिपॉजिट किया है तो आप ऐ़ड ऑन क्रेडिट कार्ड या सप्लिमेंट्री क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
- पर इसके लिए आपकी फैमली में किसी के पास प्राइमरी या स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड जरूर होना चाहिए।
- यह कार्ड स्टूडेंट्स या गृहणियों के लिए लाभदायक होता है।
- ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड ऐसा अडिशनल कार्ड होता है तो प्राइमरी कार्ड के साथ इशू होता है।
- यह प्राइमरी कार्ड होल्डर के पति या पत्नी, माता-पिता या बच्चों जिनके उम्र 18 साल से ज्यादा हो उनको दिया जाता है।
- इसके लिए दोनों कार्ड पर क्रेडिट लिमिट का बंटवारा हो जाता है और ट्रांजैक्शन का एक ही स्टेटमेंट दिया जाता है।