खेलMain Slide

टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत, कोहली बने हीरो

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार पारी की शुरुआत की। भारतीय टीम ने मोहाली वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 150 रनों का टारगेट दिया।

विराट कोहली  टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। विराट कोहली  ने 72 रन बनाए| शिखर धवन भी जबर्दस्त नज़र आए और उन्होंने 40 रनों की पारी खेली। भारत ने पहली बार अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका को टी20 मैच में हरा दिया। साथ ही टीम इंडिया टी20 सीरीज में 1-0 से भी आगे हो गया।

टीम इंडिया की अच्छी गेंदबाजी

  • भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया| साउथ अफ्रीका ने अपनी शुरुआत तेजी से की थी |
  • बैटिंग करते समय कप्तान डीकॉक काफी ऐग्रेसिव मूड में दिखे|
  • डीकॉक ने रीजा हेनड्रिक्स के साथ मिलकर 23 गेंद में 31 रन जोड़े बनाये|
  • रीजा को दीपक चाहर ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई|

डीकॉक बड़ी पारी खेलने में नहीं रहे कामियाब

  • इसके बाद अफ्रीकी टीम को डीकॉक और अपना पहला टी20 खेल रहे टेंबा बावुमा ने संभाला।
  • दोनों ही ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन बनाए।
  • डीकॉक ने 35 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
  • जबकि डीकॉक बड़ी पारी खेलने में कामियाब नहीं रहे।
  • कप्तान विराट कोहली ने बढ़िया कैच कर डीकॉक को पैवेलियन लौटा दिया।

दीपक चाहर ने जडेजा के हाथों कराया कैच आउट

  • वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले रासी वैन डर दुसां भी 2 गेंद ही क्रीज पर टिक सके और जडेजा ने आउट कर दिया।
  • इसके बाद टेंबा बावुमा भी 49 रन बना कर पैवेलियन लौट गए।
  • दीपक चाहर ने जडेजा के हाथों उन्हें कैच आउट करा दिया।

टीम इंडिया ने की शानदार गेंदबाजी

  • अंतिम ओवरों में टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की और इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट पर 149 रन बनाए।
  • साउथ अफ्रीका के स्कोर के बाद टीम इंडिया ने भी धमाकेदार शुरुआत की।
  • धवन शुरू में ही चौके लगाने शुरू कर दिए तो वहीं रोहित शर्मा ने दो छक्के लगाए।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close