व्यापार
मुनाफा ही मुनाफा : इतने कम रुपए में मिल रही LIC की ये पॉलिसी
भारतीय जीवन बीमा निगम को अपने महंगे प्लान्स की वजह से कस्टमर्स की शिकायतों की सूचना मिली LIC ने अपने कस्टमर्स की महंगे प्लान देने की शिकायत को दूर करने के लिए एक सस्ता, ट्रेडिशनल और प्योर प्रोटेक्शन टर्म इंश्योरेंस प्लान ‘जीवन अमर’ को लॉन्च कर दिया गया है।
LIC जीवन अमर प्लान के अंतर्गत दो डेथ बेनिफिट्स विकल्प , जैसे लेवल सम एश्योर्ड और इन्क्रीजिंग सम एश्योर्ड में से किसी एक सुविधा को आप सेलेक्ट कर सकते हैं। यह प्लान बिक्री के लिए ऑफलाइन ही उपलब्ध होगा। मतलब आप इसे एजेंट के द्वरा ही खरीद सकेंगें। LIC का जीवन अमर प्लान में सस्ते होने के साथ साथ ऐसे फीचर्स हैं जो इस प्लान को शानदार बनाते हैं।
जानिए इस प्लान के कुछ शानदार फीचर्स के बारे में
पॉलिसी की मैक्सिम एज मैच्योरिटी है 80 साल
- LIC का जीवन अमर प्लान 18-65 आयु के लोगों के लिए लें सकते हैं।
- इस पॉलिसी की मैक्सिम एज मैच्योरिटी 80 साल है।
- इसमें पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक का होगा।
धूम्रपान नहीं करने वालों को फायदा
- LIC का जीवन अमर प्लान धूम्रपान नहीं करने वालों को एक अच्छा फायदा दे रहा है ।
- धूम्रपान करने वाले और धूम्रपान नहीं करने वालों के प्रीमियम में भी अंतर होगा ।
- पुरुषों का प्रीमियम महिलाओं के प्रीमियम से ज्यादा होगा ।
- धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति से ज्यादा प्रीमियम भुगतान करना पड़ेगा।
महिलाओं के लिए कम प्रीमियम
- रेग्युलर प्रीमियम के आप्शन में किसी तरह की सरेंडर वैल्यू नहीं दी जाएगी ।
- लेकिन यह सिंगल प्रीमियम में अवेलेबल होगा ।
- दूसरी तरफ लिमिटेड प्रीमियम के आप्शन में कुछ नियम-शर्तें जुड़ी होंगी ।
- पुरुषों और महिलाओं के लिए प्रीमियम का अमाउंट अलग-अलग होगा ।
प्रीमियम भुगतान के लिए दिए जाएँगे तीन आप्शन
- LIC के जीवन अमर प्लान में प्रीमियम भुगतान के तीन आप्शन दिए जाएँगे।
- सिंगल प्रीमियम, रेग्युलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम ।
- लिमिटेड प्रीमियम में दो आप्शन प्रीमियम पेइंग टर्म (PPT), पॉलिसी टर्म 5 साल से कम और दूसरा पॉलिसी टर्म 10 साल से कम है ।
- हालांकि, प्रीमियम अदा करने की ज्यादातर उम्र 70 साल ही दी जाएगी।
- रेग्युलर और लिमिटेड प्रीमियम आप्शन में मिनिमम प्रीमियम की किस्त 3000 रुपए होगी।
- वहीँ सिंगल प्रीमियम आप्शन में मिनिमम प्रीमियम किस्त 30,000 रुपए दी जाएगी।