उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
VIDEO : आचार्य बालकृष्ण ने दिया गुरूमंत्र, सफलता पाने का बताया सही तरीका
10वीं में टाप करने वाले निर्धन विद्यार्थियों का दल पतंजलि योगपीठ पहुंचा, इस का नेतृत्व कर रहे थे स्थानीय विधायक विनोद कंडारी। इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ज्ञान अर्जन के लिए धन व वैभव नहीं, बल्कि ज्ञान प्राप्ति की प्रबल इच्छा और अखंड पुरुषार्थ ही एकमात्र कुंजी है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पतंजलि ने मैकाले की दोषपूर्ण शिक्षा प्रणाली को समाप्त कर भारतीय वैदिक शिक्षा के विस्तार में अग्रणी कार्य किया है।
विद्यार्थियों के दल के साथ आए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा पतंजलि की सेवापरक गतिविधियों का लाभ देश नहीं, बल्कि पूरा विश्व ले रहा है। देवप्रयाग के मूल्याग्राम में स्थापित पतंजलि सेवाश्रम का लाभ केदारनाथ आपदा पीड़ित सैकड़ों अनाथ बच्चों को मिल रहा है।