अब इंडिया की खुशियों के बीच नहीं आएगा बजट, यहां मिलेगी बम्पर छूट
त्योहारी सीजन आने वाला है और अब शॉपिंग की तैयारियां शुरू होने वाली हैं। दिवाली और आने वाले त्योहारी सीजन में आप अगर अछि छूट और कैशबैक के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं, तो ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ एक अच्छा विकल्प रहेगा। आपको बता दें अमेजन की सेल 29 सितंबर की मध्यरात्रि से शुरू होकर 04 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक चलेगी।
अमेजन प्राइम मेंबर्स को 28 सितंबर की दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस दिया जाएगा। प्राइम मेंबर्स अगर चाहें तय समय से 12 घंटे पहले ही शॉपिंग शुरू कर सकते हैं। इस सेल में स्मार्टफोन्स की शानदार रेंज उपलब्ध होगी। साथ साथ टीवी, होम और किचन एप्लाइंसेस, फैशन, किराना और ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ और कई तरह के प्रोडक्ट मिलेंगे।
अब इंडिया की खुशियों के बीच नहीं आएगा बजट
अमेजन की इस साल की थीम है, ‘अब इंडिया की खुशियों के बीच बजट नहीं आएगा।
अबकी बार के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा।
वहीं SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।
फेस्टिव कैशबैक ऑफर्स
Amazon.in ग्राहकों को खासतौर पर ‘फेस्टिव कैशबैक ऑफर्स’ भी पेश करता हैं।
आप Amazon.in पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल इवेंट पेज पर विजिट करके 900 रुपए तक के ऑफर्स जीत पा पाएंगे।
इन डिवाइस को पेश करेगा एक्सक्लूसिव
अमेज़न डिवाइसेस अपने नए ईको शो 5, अलेक्सा रिमोट के साथ फायर टीवी स्टिक 4के, ईको डॉट, ईको प्लस, किंडल ओएसिस, किंडल पेपरव्हाइट सहित अन्य डिवाइस को एक्सक्लूसिव पेश करेगा।
ग्राहकों तक अच्छे और यूनीक प्रोडक्ट पहुचाने के लिए तैयार
अबकी बार कंपनी ने ट्राइफेड के द्वारा ऐसे लोगों को भी सेल में शामिल कर लिया है, जो छोटे शहरों, आदिवासी इलाकों में विशेष प्रोडक्ट तैयार करते हैं।
एक तरफ कंपनी ग्राहकों तक अच्छे और यूनीक प्रोडक्ट पहुचाने के लिए तैयार है ।
दूसरी तरफ उन लोगों की आय में भी प्रॉफिट बढ़ाएगी है जो दूर के इलाकों में बढ़िया कारीगर हैं।
#AmazonFestiveYatra
अमेजन ने #AmazonFestiveYatra के साथ यात्रा शुरू की है, जिससे लोग इस सेल के बारे में जान सकें ।
आपको बता दें ये यात्रा 13 शहरों को कवर करेगी और 6 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी।