तकनीकीMain Slide
अगर कर दी ये गलती तो बंद हो जाएगा आपका Whatsapp
विश्वभर में Whatsapp को बेहद पसंद किया जा रहा है | लाखों लोगों के बिजनेस और नौकरी का जरूरी काम तक व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा होने लगा है, लेकिन कुछ देर के लिए भी अगर आपका Whatsapp अचानक बंद हो जाए,तो आप परेशान हो जाते है। आपकी एक छोटी सी ये गलती आपके अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करवा करा सकती है।
ऐसे मेसेज के आने पर हो जाए सतर्क
- अगर आपके मोबाइल पर whatsapp का प्रयोग करते समय Temporarily banned का मैसेज आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल में ऑफिशियल व्हाट्सएप ऐप की जगह whatsapp का अनसपोर्टेड वर्जन चल रहा है।
- अगर आपने जल्द ही ऑफिशियल व्हाट्सएप ऐप पर स्विच नहीं किया, तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो सकता है।
- WhatsApp Plus और GB WhatsApp जैसे अनसपोर्टेड ऐप व्हाट्सएप के ऑफिशियल ऐप हैं, इनसे बचें। व्हाट्सएप थर्ड पार्टी ऐप को सपोर्ट नहीं करता है, क्योंकि ये सही सिक्योरिटी प्रैक्टिस को लागू नहीं करते हैं।
रिपोेर्ट – श्वेता वर्मा
देखिए ये मज़ेदार विडियो