उत्तराखंड के चारों धामों में मिलने वाली सुविधाएं की जाएंगी और भी ज़्यादा बेहतर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि चारधाम के बेहतर प्रबन्धन के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चारों धामों के बेहतर प्रबन्धन के लिए ही चारधाम विकास परिषद का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन धामों में हक हकूक धारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
चारों धामों में मिलने वाली सुविधाएं की जाएंगी और भी ज़्यादा बेहतर
चारधाम विकास परिषद के सदस्यों से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम के प्रति देश विदेश के करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना हमारा दायित्व है। इसलिए इससे जुड़े सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी और यात्रा के बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि चारधाम विकास परिषद के अध्यक्ष को भी सदस्यों द्वारा पूरा सहयोग दिया जाना चाहिए ताकि वे व्यवस्थाएं और बेहतर बना सकें।
ये विडियोज़ भी देखें –