Main Slideराष्ट्रीय
तिहाड़ जेल में कैसी कटी चिदंबरम की पहली रात, जानिए यहां
नई दिल्ली। पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को गुरुवार को INX मीडिया केस में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पूर्व गृह मंत्री 19 सितंबर तक अब तिहाड़ जेल में रहेंगे।
कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ जेल में भेजे गए चिदंबरम की पहली रात एक सामान्य कैदी की तरह ही बीती। हालांकि कोर्ट की तरफ से उन्हें कुछ सुविधाएं देने के लिए कहा गया है लेकिन ज्यादातर सुविधाएं एक सामान्य कैदी की तरह ही मिल रही हैं।
चिदंबरम को जेल में मिली हैं ये सुविधाएं
- चिदंबरम को जेल नंबर सात में रखा गया है. उन्हें अलग सेल में रखा गया है।
- राउज़ एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर पी. चिदंबरम को वेस्टर्न टॉयलेट मिला है।
- चश्मा और दवाइयों को साथ लाने की अनुमति अदालत से ही मिली थी।
- पूर्व वित्त मंत्री 24 घंटे सुरक्षा में हैं, सेल के आसपास सुरक्षा का इंतजाम है. सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जा रही है।
- जेल नियमों के हिसाब से एक तकिया, कंबल भी मिला है।
- सामान्य कैदियों की तरह पी. चिदंबरम कॉरिडोर, सेल के सामने परिसर में टहल सकते हैं।
- इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री को जेल नियमों के मुताबिक अखबार, टीवी की सुविधा भी मिल रही है।
- नाश्ते में सुबह 7 बजे तिहाड़ में चाय के साथ पोहा, दलिया, ब्रेड दिया गया है।