Main Slideप्रदेश

NRC के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी पश्चिम बंगाल सरकार, बीजेपी ने किया विरोध

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं।

फिलहाल सीएम ममता इस हफ्ते लाए जाने वाले प्रस्ताव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं। ममता के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसका विरोध किया है।

इससे पहले सीएम ममता ने ऐलान किया था कि वह 12 सितंबर को एनआरसी के खिलाफ विरोध मार्च निकालेंगी। गौरतलब है कि 30 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पर असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी की गई थी।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 19 लाख लोग बाहर हो गए थे। लिस्ट से बाहर हुए लोगों को अपील करने के लिए 120 दिनों का वक्त दिया गया है।

अगर वह इन 120 दिनों में अपना नाम शामिल करा लेते हैं तो उन्हें भारतीय नागरिक माना जाएगा। 120 दिनों के बाद जो लोग अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज नहीं करा पाएंगे उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close