Main Slide
गणेश चतुर्थी के दिन इन खास बातों का रखें विशेष ध्यान, पूरी होगी हर मनोकामना
गणपति की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन की जाती है। ऐसी मान्यता है कि गजानन का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था। इसके साथ ही इस दिन चंद्रमा देखना वर्जित है।
गणेश चतुर्थी के दिन की कुछ विशेष बातें –
– इस दिन लोग गणपति की मूर्ति स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करें
– गणपति के माथे पर तिलक लगाएं और उन्हें पूर्व दिशा की ओर मुख कर आसन पर बैठाएं
– ध्यान रहे कि पूजा का आसन कटा-फटा नहीं होना चाहिए
– साथ ही पत्थर के आसन का इस्तेमाल न करें।
– गणपति की प्रतिमा को किसी लकड़ी के पटरे या गेहूं, मूंग, ज्वार के ऊपर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें
– गणपति की प्रतिमा के दाएं-बाएं रिद्धि-सिद्धि के प्रतीक स्वरूप एक-एक सुपारी रखें
#ganesh #ganeshchaturthi