परिवहन मंत्री ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, भरना पड़ा चालान
रांची। झारखंड के परिवहन मंत्री सीपी सिंह को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान कर दिया। यातायात के नियमों को तोड़ने की वजह से उनपर 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया जिसे परिवहन मंत्री ने नियमानुसार जमा करवाया।
मामला 23 जून का है। दरअसल, रांची के सर्जना चौक पर परिवहन मंत्री सीपी सिंह की गाड़ी ने रेड सिग्नल का उल्लंघन किया। जिसके बाद चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उनका चालान तैयार किया गया और उनके आवास पर भेज दिया गया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब मंत्री की गाड़ी का ड्राइवर जुर्माना भरने के लिए ऑफिस पहुंचा। परिवहन मंत्री ने भी खुद इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने जुर्माना भरा है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विधायक रहते उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विधायक रहने के दौरान भी वह कई बार जुर्माना भर चुके हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप चाहते हैं कि लोग यातायात के नियमों का पालन करें तो सबसे पहले आपको ऐसा करना चाहिए।
आपको बता दें कि मंत्री सीपी सिंह अपनी गाड़ी में ऐसी किसी चीज का इस्तेमाल नहीं करते जिससे पता चले कि यह किसी वीआईपी की गाड़ी है।यहां तक की मंत्री होने के बावजूद वह सुरक्षा का भी इस्तेमाल नहीं करते।