Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
370 हटाने को लेकर भारत के समर्थन में आया रूस, कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली। भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी मिली है। रूसी राजनयिक निकोले कुदाशेव ने बुधवार को अनुच्छेद 370 का समर्थन करते हुए कहा कि यह भारत सरकार का संप्रभु निर्णय है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है।
कश्मीर मसले को भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला और लाहौर समझौते के तहत हल किया जा सकता है। हमारे विचार बिल्कुल भारत जैसे ही हैं।
इसके साथ ही भारत में रूसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबूसकिन ने भी कहा कि रूस की भारत-पाकिस्तान विवाद में कोई भूमिका नहीं है, जब तक कि दोनों देश मध्यस्थता के लिए नहीं कहते।
उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बंद दरवाजे की बैठक के दौरान हमने दोहराया कि कश्मीर भारत का एक आंतरिक मुद्दा है।