सुप्रीम कोर्ट से छात्र को मिली कश्मीर जाने की इजाजत, अब जा सकेगा घर
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अनुच्छेद 370 संबंधित 14 याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब मांगा है।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई के दौरान ये भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ अब इस मामले को अक्टूबर के पहले हफ्ते में सुनेगी।
इन 14 याचिकाओं में जामिया के एक स्टूडेंट की भी याचिका थी जिसपर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने उसे अपने घर अनंतनाग जाने की इजाजत दे दी।
जामिया में पढ़ रहे छात्र ने अपनी याचिका में कहा था कि वह अनंतनाग में अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहा है। इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अभी का क्या हालात है।
क्या आप अभी भी अपने परिवार संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। क्या आप अनंतनाग जाना चाहते हैं। स्टूडेंट के जवाब पर चीफ जस्टिस ने स्टूडेंट को अनंतनाग जाने की इजाजत दी।
साथ ही सरकार से रिपोर्ट भी तलब की है। चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर स्टूडेंट को इस यात्रा के दौरान सुरक्षा की जरूरत है तो उसे भी मुहैया कराया जाए।