वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराकर भारत ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला मुकाबला
भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हरा दिया है। भारत की जीत का सहरा बंधा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के सिर पर। उनकी 102 रन की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है।
भारत ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला मुकाबला
मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 07 रन पर 05 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अपने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में 60 अंक हासिल कर लिया।
कोहली ने इस जीत के बाद कहा, ‘जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) लोकेश राहुल दोनों ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। हनुमा विहारी ने भी अच्छा साथ दिया। हमें मैच में 3-4 बार वापसी करनी पड़ी। बुमराह वर्ल्ड कप के बाद सफेद गेंद क्रिकेट नहीं खेले। हम चाहते थे कि वे इस टेस्ट सीरीज में तरोताजा होकर वे मैदान पर आएं, वे हमारे लिए टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए खास खिलाड़ी हैं।