प्रतिनिधिमंडल के साथ जम्मू-कश्मीर रवाना हुए राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं के साथ जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उन्हें न आने और सहयोग करने की बात कही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रतिनिधिमंडल को एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा। इस बीच राहुल गांधी के साथ फ्लाइट में मौजूद माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने विपक्षी नेताओं को विनम्रतापूर्वक आमंत्रित किया था कि वे आएं और कश्मीर के हालात देख लें।
हम उनके निमंत्रण का सम्मान करते हैं और आज श्रीनगर पहुंचेंगे। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर जा रहे राहुल गांधी के साथ विपक्ष के 11 नेता भी मौजूद हैं जो वहां जाकर स्थानीय नेताओं और कश्मीर के लोगों से बातचीत करेंगे।
राहुल के अलावा फ्लाइट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, माकपा से सीताराम येचुरी, भाकपा के डी. राजा, डीएमके के टी सिवा, राजद के मनोज झा और तृणमूल से दिनेश त्रिवेदी मौजूद हैं।