Main Slide
विशेष : जन्माष्टमी पर ये चार काम करने से दूर होंगी जीवन की सभी समस्याएं
शंख : जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के नंदलाल स्वरूप का शंख में दूध डालकर अभिषेक करें। इसके बाद मां लक्ष्मी का भी पूजन करें। जन्माष्टमी पर ये काम करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
‘जो है अलबेला मद नैनो वाला’ – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ये गाने ज़रूर सुनिए
जन्माष्टमी पर करें ये चार काम
फल और अनाज : कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गरीबों में या फिर किसी धार्मिक स्थल पर जाकर फल और अनाज दान करें।
सिक्का : इस दिन जब आप कृष्ण पूजन करें तो उस समय कुछ सिक्के पूजा स्थल पर रख दें और उसके बाद पूजा करें। पूजा समाप्त होते ही इन सिक्कों को अपने पर्स में रख दें।
दीपक : जन्माष्टमी की शाम तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी ओढ़ाएं और साथ ही एक दिया भी जला दें। इसके बाद वहीं बैठकर मंत्र ऊं वासुदेवाय नम: का जाप करें। आपकी समस्याएं दूर होंगी।
#krishna #janmashtami #krishnaday #god