Main Slideराष्ट्रीय

1 सितंबर से लागू होने वाले इन ट्रैफिक नियमों को तोड़ा तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए हाल ही में मोटर वाहन संशोधन बिल 2019 संसद में पास हुआ था। संशोधित बिल के कई प्रावधान 1 सितंबर 2019 से लागू हो जाएँगे। जी हां, नए कानून में यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में नए नियमों को आप अच्छी तरह से जान लीजिए वर्ना आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। आपको बता दें, इस नए कानून के अनुसार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माने के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान किया गया है। मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट को 18 राज्यों के ट्रांसपोर्ट मंत्रियों ने मिलकर तैयार किया था।

चलिए आपको बतातें है कि कौन कौन से है वो ट्रैफिक नियम जो 1 सितम्बर से लागू होने जा रहे हैं:

1. नाबालिग के गाड़ी चलाने पर उसके पैरेंट्स को सजा दी जाएगी। पैरेंट्स या फिर वाहन के मालिक को तीन साल की सजा देने का प्रावधान किया गया है।

2. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

3. बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अभी यह जुर्माना 100 रुपये है जिसे दस गुना बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त होगा।

4. खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने यानी रैश ड्राइविंग पर अभी 1000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। नए कानून के मुताबिक अब 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

5. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर अभी 500 रुपये का प्रावधान है लेकिन इसे 10 गुना बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है।

6. ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होने के बावजूद भी अगर आप गाड़ी चला रहें हैं तो दस हजार का जुर्माना लगेगा। अभी यह 500 रुपये है।

7. सीट बेल्ट पहने बिना गाड़ी चलाने पर अभी 100 रुपये का जुर्माना है लेकिन इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है।

8. ओवर स्पीड पर जुर्माना 400 रुपये से बढ़ाकर 1000 से लेकर 2000 रुपये कर दिया गया है।

9. फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करने पर अभी 1000 रुपये का जुर्माना है। इसे बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close