मोटोरोला ने काफी दिनों के बाद One Action स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। One Action इस साल मोटोरोला के One सीरीज का दूसर फोन है। इसमें जबरदस्त कैमरा जो शानदार वीडियो रिकॉर्डिग कर सकता है। यह कैमरा 117-डिग्री वाइड एक्शन मूड में काम करता हैi
One Action फोनकी कीमत लगभग 23,500 रुपए रखी गई है। लेकिन इस मोबाइल की कीमत भारत में 19,999 रुपए है।
Motorola One Action के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में होल-पंच कटआउट के साथ 6.3-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर दिया गया है। One Action की बैटरी 3500mAh की है और इसमें 10w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है।
इस फोन में कंपनी ने कैमरे का रियर सेटअप किया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 MP का है। जिसमें काफी अच्छी और शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में एक कैमरा और भी है 5MP डेफ्थ के साथ। साथ ही साथ इस फोन में तीसरा कैमरा भी है जो वाइड गल कैमरा है।
रिपोर्ट – शिवानी मेहरोत्रा