अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide

खुद की सैलरी कम करवाने के लिए सड़क पर उतरे 700 डॉक्टर, जानिए बड़ी वजह

कनाडा के 700 डॉक्टर, चिकित्सा विशेषज्ञ और निवासियों ने वेतन बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। खुद के बढ़े हुए वेतन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अपने स्वयं के वेतन वृद्धि के विरोध में एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके पीछे की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे सैलरी में इजाफा करने के बजाय जरूरत है कि नर्सों और रोगियों की सुविधाओं के लिए पैसा खर्च किया।

सैलरी कम करवाने के लिए सड़क पर उतरे 700 डॉक्टर

डॉक्टरों ने ये भी कहा कि इस वक्त हमारे नर्सों और क्लर्कों का वेतन कम है, ऐसे में उनके कठनाईयों को सामना करना पड़ रहा है। हमारी सैलरी में वृद्धि करना ठीक बात नहीं है। हम मजबूत सार्वजानिक व्यवस्था का समर्थन करते हैं और इसलिए मेडिकल महासंघों द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए हमारे वेतन का विरोध कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक क्यूबेक अस्पताल के लगभग 213 चिकित्सक, 184 विशेषज्ञों,149 रेजिडेंशियल डॉक्टरों और 162 मेडिकल छात्रों ने इसी से जुड़े एक याचिका पर हस्ताक्षर किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close