Independence Day पर सैनिक प्रकाश जाधव को कीर्ति चक्र
कीर्ति चक्र से सैनिक प्रकाश जाधव को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया है। जाधव 2018 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि जाधव को मरणोपरांत कीर्ति चक्र दिया गया है, जो भारतीय सेना के सैपर थे। उन्हें कुलगाम जिले में गोलियां लगी थी, जिससे वे शहीद हो गए थे।
इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। जाधव (29) कर्नाटक से थे। सेना ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों की एक सूची जारी की है। आठ सैनिकों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया, जो शांतिकाल के दौरान वीरता के लिए भी सम्मानित किया जाता है। इनमें से पांच पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पांच मिराज-2000 लड़ाकू विमानों के पायलटों को पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकी लॉन्च पैड पर बमबारी करने के लिए वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया।