उत्तराखंडIndependence DayMain Slideप्रदेश

स्वतंत्रता दिवस 2019 : चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड में सभी जिलों में झंडारोहण के दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कई रास्तों पर यातायात डायवर्ट रहेगा और रास्तों पर आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस टीम ने झंडारोहण के आयोजन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा मंगलवार शाम से ही जिले की सीमाओं पर चेकिंग का काम चल रहा है। वहीं पुलिस ने रात के अंधेरे में कई बदमाश की पकड़े हैं।

झंडारोहण के मद्देनजर किए गए ये कड़े इंतजाम –

 – छह क्षेत्राधिकारी, 12 इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी, 44 उप निरीक्षक, कांस्टेबल 182, यातायात निरीक्षक तीन, उप निरीक्षक सात, मुख्य आरक्षी छह, कांस्टेबल 24 और क्यूआरटी की दो टीमें तैनात की जाएंगी। 
-धर्मपुर, दर्शनलाल चौक और दून चौक से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
-सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में खड़े होंगे। 
-पासधारक मीडियाकर्मियों के वाहन दून क्लब गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
-समस्त सरकारी वाहन पानी की टंकी के नीचे पार्किंग में पार्क होंगे।
-आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस और कार्यक्रम में आने वाले बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं आदि के वाहन पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में पार्क होंगे।
-रायपुर रूट के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किए जाएंगे। 
-धर्मपुर रूट के विक्रम चंदरनगर कट से दून चौक से एमकेपी चौक से सीएमआई की ओर जाएंगे। 
-आईएसबीटी रूट और कांवली रोड़ के विक्रम रेलवे गेट से वापस होंगे। 
-प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे। 

रिपोर्ट – शिवानी मेहरोत्रा

 

स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close