अब पूरी ज़िंदगी करें मुफ्त फोन कॉल और भी बहुत कुछ, Jio लाने जा रहा खास प्रोजेक्ट
05 सितंबर से जियो की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर’ शुरू होने जा रही है। सिर्फ 700 रुपए प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर की इस योजना में ब्रॉडबैंड के अलावा कई खास सर्विस दी जा रही हैं।
Jio के ब्रॉडबैंड सर्विस में न्यूनतम 100 Mbps से 1 Gbps इंटरनेट स्पीड दी जाएगी। इसके साथ आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश उपलब्ध कराई जाएगी। ये प्लान 700 रुपए मासिक से शुरू होकर 10,000 रुपए मासिक तक होंगे। इसके साथ ही Jio ने लैंडलाइन से 500 रुपए मासिक किराए पर अमेरिका और कनाडा में अनलिमिटेड अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल की दे सकती है।
रिलायंस Jio ने ब्रॉडबैंड सेवा में न्यूनतम 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड देने का ऐलान किया है। हालांकि यह स्पीड आगे बढ़ाकर 01 जीबीपीएस की जाएगी। टेलिकॉम इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस की वजह से मार्केट की अन्य कंपनियों के सामने एक नई चुनौती खड़ी होगी।