सुप्रीम कोर्ट ने पूछा – कहां हुआ राम का जन्म ? जवाब आया – बाबरी मस्जिद के गुंबद के नीचे
रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में 5 जजों की पीठ सुनवाई कर रही है, जिसमें हफ्ते में पांच दिन ये मामला सुना जा रहा है।
इस मामले में शुक्रवार की आखिरी सुनवाई में वक्फ बोर्ड की तरफ से 5 दिन तक सुनवाई का विरोध किया गया था, हालांकि अदालत ने इस विरोध को स्वीकार नहीं किया था। मंगलवार को भी रामलला के वकील वैद्यनाथन ने अपनी दलीलें पेश की हैं।
पेश की गई दलीलों के प्रमुख बिंदु –
– सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि रामलला का जन्मस्थान कहां है ?
– इस पर रामलला के वकील वैद्यनाथन ने कहा कि बाबरी मस्जिद के मुख्य गुंबद के नीचे वाले स्थान को भगवान राम का जन्मस्थान माना गया है।
– मुस्लिम पक्ष की तरफ से विवादित स्थल पर उनका मालिकाना हक साबित नहीं किया गया था – वैद्यनाथन
– हिंदू जब भी पूजा करने की खुली छूट मांगते हैं, तो विवाद होना शुरू हो जाता है – वैद्यनाथन
– 72 साल के मोहम्मद हाशिम ने गवाही में कहा था कि हिंदुओं के लिए अयोध्या उतना ही महत्व रखता है, जितना मुसलमानों के लिए मक्का – वैद्यनाथन
– सुप्रीम कोर्ट ने ही अपने एक फैसले में कहा था कि मंदिर के लिए मूर्ति होना जरूरी नहीं है – वैद्यनाथन