सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर बड़ा बयान
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद मामले पर लगातार सुनवाई चल रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है।
राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर बड़ा बयान
उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के मामले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला सुनाए, लेकिन सरकार के पास संविधान के अनुच्छेद 300-ए के तहत राष्ट्रीयकरण का ब्रह्मास्त्र है।
अनुच्छेद 300-ए के तहत केस में जीतने वाले को जमीन नहीं, मुआवजा देने का अधिकार है। अयोध्या की कुल 67.703 एकड़ जमीन में से सुप्रीम कोर्ट में केवल 0.313 एकड़ क्षेत्र ही विवादित है।
रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में मध्यस्थता पैनल के विफल रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर नियमित सुनवाई कर रहा है। 6 अगस्त से शुरू हुई रोजाना सुनवाई का आज तीसरा दिन है।
पहले और दूसरे दिन की सुनवाई में निर्मोही अखाड़ा ने अपना पक्ष रखा था जबकि बुधवार शाम से राम लला के वकील अपनी दलीलें अदालत के सामने पेश कर रहे हैं।