राष्ट्रीयMain Slide

सुषमा स्वराज के पास थी करोड़ों की संपत्ति, जानिए कौन बनेगा हकदार

सुषमा स्वराज का मंगलवार को एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सुषमा जी ने जनसेवा और निर्धनों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

देश के लिए अपूर्णीय क्षति है सुषमा स्वराज का चले जाना, खबर से बेहद क्षुब्ध हूं -त्रिवेंद्र सिंह रावत

जानिए कौन बनेगा हकदार

रिपोर्ट के अनुसार सुषमा और उनके पति के पास 19 करोड़ की सेविंग हैं।इसमें 17 करोड़ के एफडीआर शामिल हैं, तो वहीं उनके और उनके पति के सेविंग अकाउंट में 30 लाख रुपए है। अगर गाड़ियों की बात करें तो सुषमा के पास अपनी कोई निजी कार नहीं थी, जबकि पति के पास 2017 मॉडल की मर्सिडीज गाड़ी है। इसकी कीमत करीब 36 लाख रुपए है।

एडीआर इंडिया की वेबसाइट से मिली जानकारी मुताबिक 2018 के आखिरी एफिडेविट के अनुसार उनके और उनके पति के पास 32 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। 2018 में सुषमा स्वराज ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना इनकम एफिडेविड दिया था।इसमें उनके पास 29,34,000 रुपए के आभूषण थे।सुषमा के बाद उनके पति ही उनकी संपत्ति के मालिक होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close