राष्ट्रीयMain Slideप्रदेश
देश के लिए अपूर्णीय क्षति है सुषमा स्वराज का चले जाना, खबर से बेहद क्षुब्ध हूं -त्रिवेंद्र सिंह रावत
बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। आज दोपहर 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से बेहद क्षुब्ध हूं। सुषमा जी का जाना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। हम सबने एक कुशल राजनेता,प्रखर वक्ता,और मानवीय संवेदनाओं से भरपूर व्यक्तित्व को खो दिया। ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
ॐ शांति।— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 6, 2019
उनके निधन को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। इसके साथ साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर से बेहद क्षुब्ध हूं।