सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के दौरान पीएम मोदी हुए भावुक, विश्व ने दी श्रद्धांजलि
दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा अंतिम संस्कार
भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया। मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Delhi: Congress leader Sonia Gandhi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/ClIM64WNMi
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा स्वराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने उनके घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके घर पर सुबह से ही लोग उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे थे। दोपहर 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/fSnu7Zmpfv
— ANI (@ANI) August 7, 2019
गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज के घर पर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने कहा कि सुषमा जी के असमय निधन से हर कोई दुखी है। सुषमा ने अपने जीवन में कई बड़े मुकाम हासिल किए। उनका राजनीतिक काफी यादगार रहा।
सुषमा स्वराज के निधन पर सभी ज़रूरी अपडेट –
– सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन
– अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर रखा गया उनका पार्थिव शरीर
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
– दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि
– दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा अंतिम संस्कार