कृषि विभाग में सीधी भर्ती का बड़ा मौका, चूकिए मत…ऐसे करें अप्लाई
उत्तराखंड कृषि विभाग में 280 पदों पर सीधी भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां समूह-ग के अंतर्गत है। खास बात ये है कि इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। आवेदन का कोई दूसरा तरीका अमान्य होगा।
इसके लिए आपको सबसे पहले UKSSSC की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। आपको यहां OTR पर क्लिक करना होगा। OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन। रजिस्ट्रेशन करना बेहद जरूरी है क्योंकि इसकी मदद से आपका फोन नंबर और ई मेल रजिस्टर हो जाएगा।
OTR भरते वक्त ही आपको कुछ जरूरी डिटेल वहां भरनी होंगी। इसलिए OTR को सावधानी से भरते रहें। अपनी सुविधा के लिए आप Toll free number 6399990138/139/140/141 पर भी कॉल कर सकते हैं।
फॉर्म भरते समय आपको अपनी पासपोर्ट साइज इमेज, अंगूठे के इंप्रेशन वाली इमेज और स्कैन किए हुए हस्ताक्षर की इमेज भी अपलोड करना होगा। इसके बाद आपके ही फोन पर लॉग इन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। आपको ऑनलाइन आवेदन 6 अगस्त से करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 19 सितंबर है। लिखित परीक्षा इसी साल दिसंबर में हो सकती है। बात सैलरी की करें तो अलग अलग पदों के लिए वेतनमान 25,500 से 81,100 रुपए तक तय किया गया है।