संसद जा रहे थे रवि किशन, अचानक दुर्घटना ग्रस्त स्कूली वाहन देख गाड़ी से दौड़ पड़े, किया ये काम
संसद जा रहे सांसद रवि किशन ने आज जो कर दिखाया शायद उसके लिए उन्हें बधाई ज़रूर देनी चाहिए। सांसद दुर्घटना ग्रस्त स्कूल वाहन को देख तुरंत बारिश में ही स्कूली बच्चों की सहायता के लिए अपनी गाड़ी से उतर पड़े और बच्चों को सुरक्षित अपने स्थान पर पहुंचा दिया।
आज घर से #संसद के लिए जा रहा था रास्ते में बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दी बाहर देखा तो स्कूल के मासूम बच्चो का स्कूल वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था,
जिसको देखकर अपने आप को रोक नहीं सका और तड़के बच्चों के सहयोग में लगकर उनको सुरक्षित स्थान पर लाया बच्चे सब सेफ़ घर पहुँच गए pic.twitter.com/Mg7FBGhIrE— Ravi Kishan (@ravikishann) August 2, 2019
इस घटना का ज़िक्र खुद अपने ट्विटर हैंडल पर करते हुए सांसद रवि किशन ने लिखा कि आज घर से संसद के लिए जा रहा था रास्ते में बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दी बाहर देखा तो स्कूल के मासूम बच्चो का स्कूल वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसको देखकर अपने आप को रोक नहीं सका और तड़के बच्चों के सहयोग में लगकर उनको सुरक्षित स्थान पर लाया बच्चे सब सेफ़ घर पहुँच गए।
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे सांसद रवि किशन बच्चों के पास हैं और तेज़ बारिश भी हो रही है। उनकी इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तराफों के पुल बांध रहे हैं। रवि किशन यूपी की गोरखपुर सीट से सांसद हैं।