फिल्म ‘प्रणाम’ के गाने ‘इलाही’ को सुनकर बार-बार गुनगुनाएंगे लोग: रजनीश राम पुरी
बॉलीवुड में रोमेंटिक गानों में अपनी आवाज़ से जान भर देने वाले मशहूर गायक सोनू निगम अपने नए गाने ‘इलाही’ के साथ फिल्म प्रणाम में एक बार फिर से लोगों को अपनी जादुई आवाज़ का मुरीद बनाने जा रहे हैं। रजनीश राम पुरी निर्मित फिल्म ‘प्रणाम’ अगस्त 09 को 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने जा रही है।
‘इलाही’ गीत के बारे में फिल्म के निर्माता रजनीश राम पुरी ने बताया, ” इस गाने में हमने जीवन की डगर पर कैसे एक राही गुज़रता है, ये दिखाने की कोशिश की है। ये गाना सॉफ्ट म्यूज़िक के साथ-साथ सोनू निगम की आवाज़ से सजा हुआ है। इस गाने को लोग सुनते ही गुनगुनाने लगेंगे।”
इससे पहले फिल्म के तीनों गानों ‘ जय हनुमान’ ,‘सिर्फ तू’ और ‘ज़िंदगी’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म का चौथा गाना ‘ इलाही ‘ रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म ‘प्रणाम’ का निर्माण रुद्राक्ष एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है और इसकी पूरी शूटिंग यूपी में हुई है।इस फिल्म के निर्देशक संजीव जायसवाल हैं।
फिल्म प्रणाम में एक्टर राजीव खंडेलवाल एक चपरासी के बेटे बने हैं वो एक आईएएस अफसर बनने का सपना देखते हैं, लेकिन परिस्थितियों के सामने उन्हें गैंगस्टर बनना पड़ता है।
फिल्म के संगीत और गानों के बारे में बताते हुए निर्माता राम पुरी ने आगे बताया कि फिल्म का हर एक गाना अपनेआप में एक कहानी कहता है। सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म के गानों में सुखविंदर सिंह, सोनू निगम और अंकित तिवारी जैसे लोकप्रिय गायकों ने आवाज़ दी है और इसे बेहतरीन धुन में पिरोया है विशाल मिश्रा के शानदार संगीत ने। फिल्म के गानों को मनोज मुंतशिर ने बाखूबी लिखा है।
‘प्रणाम’ फिल्म में राजीव खंडेलवाल के साथ साथ साउथ एक्ट्रेस समीक्षा सिंह, अतुल कुलकर्णी, अभिमन्यु सिंह और विक्रम गोखले जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।