Main Slideराष्ट्रीय

नदी किनारे मिला CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। मशहूर बिजनेसमैन और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के 36 घंटे तक लापता रहने के बाद पुलिस ने नेत्रावति नदी से उनका शव बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ का शव मंगलुरू के हौजी बाजार के पास नेत्रावती नदी के किनारे मिला। मंगलूरू पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा, ‘हमें शव आज सुबह मिला। इसकी पहचान के लिए परिवार वालों को पहले ही सूचित किया जा चुका है। हम शव को वेनलॉक अस्पताल में स्थानांतरित कर रहे हैं। हम आगे की जांच जारी रखेंगे।’

सिद्धार्थ पिछले 36 घंटे से गायब थे। उनका फोन की ऑफ था। उनके ड्राइवर के मुताबिक सिद्धार्थ ने उसे नदी के किनारे गाड़ी रोकने को कहा था और कुछ देर टहलने की बात की थी।

इसके 90 मिनट बाद तक जब सिद्धार्थ वापस नहीं लौटे तो ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उन्हें खोजबीन शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके लापता होने से पहले उनके मोबाइल फोन पर आयकर विभाग की दर्जनों कॉल आई थीं। इसके अलावा कर्नाटक के ही दो उद्योगपति भी फोन पर लगातार उनके संपर्क में रहे।

पुलिस  द्वारा ऑफिस में की गई पूछताछ में ये भी पता चला कि पिछले सप्ताह वीजी सिद्धार्थ की कुछ लोगों के साथ बैठक हुई थी। यह बैठक घर या दफ्तर में नहीं, बल्कि किसी अन्य जगह रखी गई।

वीजी सिद्धार्थ के फोन की जांच में यह अहम जानकारियां मिली हैं। माना जाना रहा है बिजनेस में हुए घाटे की वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close