सावन में इस मंदिर में घटी चौंकाने वाली घटना, शिव की मूर्ति करने लगी ये , देखें VIDEO
उधम सिंह नगर के शहर रूद्रपुर के खेड़ा कलोनी वार्ड नम्वर 18 में स्थित चामुण्डा मन्दिर मे शिवलिंग के दूध पीने की बात पूरे शहर मे चर्चा बन गई है। लोगों का कहना है कि सावन के महीने में शिवलिंग भक्तों के हाथ से दूध पी रहे हैं।
शिवलिंग को दूध पीता देखने के लिए भक्तों का मंदिर में तांता लग गया। सावन एक पवित्र महीना माना जाता है और इस महीने में लोग काफी संख्या मे मन्दिरों मे पूजा अर्चना करने आते हैं, वहीं चामुन्डा मन्दिर के निकट रहने वाले युवा किशन पाल ने बताया कि ये चामुण्डा मन्दिर 200 वर्षों पुराना है ओर सावन का मौसम आते ही इस मंदिर मैं शिव भक्तों की भीड़ भगवान शिव के शिवलिंग पर दूध चढ़ाने ओर उनकी पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ती है।
चामुण्डा मन्दिर में काफी पुराना बरगद का पेड़ भी है,जिसके निचे शिव भक्त गण शुद्ध वायु प्राप्त करके उसने नीचे विश्राम करते हैं।
रिपोर्ट – मनीष कश्यप